23 November, 2024 (Saturday)

T20 सीरीज में इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान से हिसाब बराबर, जोस बटलर ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

Eng vs Pak T20I Series: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज अब बराबरी पर पहुंच गई है, क्योंकि दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने मेहमान टीम पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है। इसी के साथ दोनों टीमें अब सीरीज का एक-एक मुकाबला जीत गई है। ऐसे में आखिरी मैच सीरीज डिसाइडर होगा। इस तरह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है।

इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जोस बटलर (59) की अर्धशतकीय पारी के बाद मोईन अली (36) और लियाम लिविंगस्टोन (38) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत दूसरे टी20 मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान को 45 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई, लेकिन बटलर ने 39 गेंदों में 59 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। बटलर ने मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ने के बाद लिविंगस्टोन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 39 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। मोईन अली ज्यादा आक्रामक रहे, जिन्होंने 16 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े। दोनों बल्लेबाजों को मुहम्मद हसनैन (3/51) ने पवेलियन भेजा। लिविंगस्टोन ने 23 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े।

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कप्तान बाबर आजम (22) और मुहम्मद रिजवान (37) ने अर्धशतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। शादाब खान की 22 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी के बाद भी पूरी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। इंग्लैंड के लिए शाकिब महमूद ने तीन विकेट, जबकि आदिल राशिद और मोईन ने दो-दो विकेट लिए। सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 20 जुलाई को खेला जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *