23 November, 2024 (Saturday)

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 147 अंक उछला, निफ्टी 15,100 के पार

बजट के दिन से शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज बुधवार को भी बाजार हरे निशान पर खुला। सुबह 09:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.39 अंक के उछाल के साथ 51,476.47 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.85 अंक की बढ़त के साथ 15,144.15 के स्तर पर खुला। BSE Sensex पिछले कारोबारी दिन 19.69 अंक की गिरावट के साथ 51,329.08 के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty 6.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15,109.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर IOC, M&M, Tata Motors, JSW Steel और बजाज ऑटो के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के शेयरों में आज ULTRACEMCO, ASIANPAINT, ONGC, RELIANCE, BAJFINANCE, HINDUNILVR, BAJAJ-AUTO, BAJAJFINSV, HCLTECH, INDUSINDBK, TITAN और SUNPHARM के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीँ,  POWERGRID, TECHM, INFY, LT और HDFCBANK के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

मंगलवार को एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 फीसद बढ़त के साथ 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कल अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 72.87 पर काफी मजबूत खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 72.85 रुपये के उच्चतम स्तर तथा 72.92 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ तथा अंत में यह 10 पैसे की तेजी के साथ 72.87 पर बंद हुआ।

उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शेयर बाजारों ने केंद्रीय बजट 2021-22 को ‘‘सकारात्मक’’ रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान इक्विटी में 11 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि एक फरवरी को पेश किए गए बजट ने निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी के लिए रास्ते तैयार किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा, बजट की घोषणा हुए 10 दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा, मैं समझती हूं कि पहली बार बाजार पूरे एक हफ्ते तक पूरी तरह से सकारात्मकता दिशा में बना रहा है। पहले यदि बाजार सकारात्मक होता था और कुछ घंटों के लिए ऊपर जाता, तो इसे अपने आप में एक अच्छा संदेश माना जाता।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *