23 November, 2024 (Saturday)

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

England Tour of Sri Lanka: मार्च 2020 में मेजबान श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी, जो कि आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा था, लेकिन इस सीरीज को कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चतकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था। हालांकि, अब एक बार फिर से इस सीरीज का कार्यक्रम तय हो गया है और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है।

इंग्लैंड टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ईडी स्मिथ ने इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2021 में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया है। 2 जनवरी को इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी। इस सीरीज में दर्शकों को आने की अनुमति स्टेडियम में नहीं होगी। कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला लिया गया है।

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका के दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम की कमान जो रूट के हाथों में सौंपी गई है, जो कि लंबे समय से लंबे प्रारूप में इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक बेन स्टोक्स इस टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम

जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम कुर्रन, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिब्ले, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी

जेम्स ब्राके, मैसन क्रैन, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिंसन और अमर विर्दी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *