24 April, 2025 (Thursday)

ये 6 नए तरीके आजमाएं और सेक्स को चरमसुख तक पहुंचाएं

सेक्स करना संसार में रहने वाले जीवित प्राणियों की एक ऐसी क्रिया है, जिसके बिना सब अधूरा है। प्यार भरे रिश्ते में सेक्स एक अहम भूमिका निभाता है। संभोग क्रिया जिंदगी की उन चीजों में शामिल में जिससे कपल के बीच प्रेम प्रगाढ़ होता जाता है। वहीं, इसमें किसी तरह कमी होती तो संबंध विच्छेद होने तक का खतरा बन जाता है। इसलिए अगर आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांच से भरपूर बनाये रखना चाहते हैं, और हर दिन एक ही तरह के सेक्स से तंग आ चुके हैं, तो अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया और रोमांटिक करने के लिए और सेक्स के चर्मोत्कर्ष पर पहुंचने के लिए इन पोज़िशन्स को जरूर आजमाएं..

गेट डाउन पोजीशन

इस पोजीशन में पुरुष लोटस पोजीशन में बैठता है और स्त्री पुरुष के ऊपर इस तरह बैठती है कि उसके दोनों पैर साथी के कमर से बंध जाए। इस पोजीशन में सेक्स का भरपूर आनंद लेने के लिए एक-दूसरे को किस करके रोमांच की भावना को बढ़ाएं।

बाथ टब पोजीशन

इस पोजीशन में सेक्स करने के लिए बाथ टब का सहारा लिया जाता है। पुरुष साथी टब के अंदर सहारा लेकर बैठे और अपने पैर को घुटने से मोड़ ले। इस सेक्स पोजीशन में स्त्री अपने घुटनों और हाथ के बल बैठती है और उसकी पीठ पुरुष की तरफ होती है। इस पोजीशन में दबाव बनाने के लिए स्त्री और पुरुष, दोनों ही पूर्ण रूप से शरीर को मूवमेंट देते हैं। इस सेक्स क्रिया के दौरान स्त्री और पुरुष दोनों को एक साथ ऑर्गेज्म की प्राप्ति होती है।

​स्पून पोजीशन

इस पोजीशन में दोनों पार्टनर को एक ही दिशा की तरफ मुंह करके लेटना होता है। जब पुरुष स्त्री से सेक्स संबंध बनाता है तो स्त्री अपने दोनों हाथों को पुरुष की थाइज के ऊपरी हिस्सों से पकड़कर दबाव बनाती है, जो पुरुष के लिए इस बात का संकेत होता है कि स्त्री और उत्तेजना तथा दबाव चाहती है। इस समय पुरुष को स्त्री के स्तनों को दबाना चाहिए, इससे सेक्स के दौरान संबंधों में और उत्तेजना पैदा होती है।

टाइम बॉम्ब पोजीशन

इस पोजीशन में कुर्सी के ऊपर पहले पुरुष बैठता है और फिर स्त्री उसके ऊपर बैठती है। स्त्री और पुरुष दोनों का चेहरा एक-दूसरे के आमने-सामने होता है। इस अवस्था में स्त्री और पुरुष का शरीर एक-दूसरे को पूरी तरह स्पर्श करता है, जो दोनों में कामुकता की भावना बढ़ाता है, जिससे दोनों खुद को सेक्स के जादुई एहसास में डूबा पाते हैं।

​बटरफ्लाई पोजीशन

इस पोजीशन में स्त्री को बेड या टेबल पर लेटना होता है और अपने पैरों को पुरुष के कंधे पर टिकाना होता है। इससे पुरुष, स्त्री के थाइज को ऊपरी हिस्से से पकड़कर अपनी और दबाव बनाता है। ज्यादा उत्तेजना पाने के लिए स्त्री को अपने हाथों से बेड या टेबल के किनारे को पकड़कर खुद को पुरुष से संबंध बनाने के लिए कमर से ऊपर उठा सकती है। इस पोजीशन में स्त्री और पुरुष दोनों को ही ऑर्गेज्म की प्राप्ति होती है।

​हंग टन पोजीशन

सेक्स क्रिया के इस पोजीशन में पुरुष सीधा खड़ा होता है तथा स्त्री अपने घुटनों को पकड़कर कमर तक झुक जाती है। इस पोजीशन में दोनों पार्टनर एक ही दिशा में खड़े होते हैं तथा पुरुष स्त्री को कमर के निचले हिस्से से पकड़कर दबाव बनाता है। इस क्रिया के दौरान पुरुष अपनी गति को बढ़ाते हुए पूर्ण रूप से स्त्री को ऑर्गेज्म प्राप्ति के चरम पर ले जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *