खेल से शारीरिक विकास के साथ होता है मानसिक विकास – डीएम
कुशीनगर। 26 वीं जनपदीय दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में किया गया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एस राजलिंगम माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्धाटन किया।
जिलाधिकारी लिंगम ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। कुछ लोगों की गलत मानसिकता होती है कि खेल से पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि अपने मनपसंद खेल के माध्यम से आप अपना कैरियर बना सकते हैं। हाटा तहसील के बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों के प्रदर्शन पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए डीएम ने जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्र तहसीलों से आये शिक्षकों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद छह मीटर के दौड़ में छात्र-छात्रा वर्ग के अलग अलग दौड़ मे विजयी प्रतिभागियों को डीएम ने पुरस्कृत किया।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने कहा कि मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों योगा, जिम्नास्टिक, खो-खो, गोला क्षेपण,कुश्ती, सहित अन्य खेल का आयोजन किया जाना है इस अवसर पर सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी, व्यायाम अधिकारी,के साथ समस्त एबीएसए, व विभिन्न विद्दलयो के छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित रहे।