23 November, 2024 (Saturday)

देश में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए केस, 6702 लोग हुए रिकवर; कई संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। ऐसे में देश में अब कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 6,702 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक दिन में संक्रमण से 7 लोगों ने जान गंवा दी।

दिल्ली में कोरोना से मौतें?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दिल्ली में 4 और हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 152 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की लिस्ट में 4 नाम और जोड़े हैं।

इलाजरत मरीजों की संख्या?

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,233 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,271 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *