जनवरी में इस तारीख पर हो सकती है यूपीटीईटी परीक्षा, बदलेंगे कई एग्जाम सेंटर, पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 परीक्षा के जनवरी 2022 में आयोजन की प्राप्त हो रही जानकारियों के बीच एक नया अपडेट सामने आया है। नए परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की तारीख निर्धारित करने के लिए विमर्श और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के इंतजामों पर गहन तैयारियां जोरों पर हैं। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यूपीटीईटी का आयोजन अब जनवरी में 23 तारीख को किया जा सकता है। हालांकि, यूपीटीईटी की इस नई तिथि को लेकर आखिरी फैसला किया जाना अभी बाकी है और जो कि राज्य शासन एवं बेसिक शिक्षा मंत्री के विमर्श के बाद ही निर्धारित होगी।
बदलेंगे कई परीक्षा केंद्र
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के 28 नवंबर के आयोजन को पेपर लीक के मामलों के कारण स्थगित किया गया था। इसके बाद, परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर को किए जाने की खबरे आ रही थीं। हालांकि, पारदर्शी तरीके से आयोजन के लिए जरूरी तैयारियों और सीटीईटी परीक्षा के 13 जनवरी तक आयोजन को देखते हुए इसे अब 23 जनवरी के लिए संभावित किया गया है। प्राप्त अपडेट के मुताबिक इस बार परीक्षा नियामक द्वारा इस बार उम्मीदवारों को पहले से आवंटित कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए जा सकते हैं। इस बार गैर-वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूलों व संस्थानों की बजाय सरकारी स्कूलों, सीबीएसई के स्कूलों, सीआईएससीई के स्कूलों, डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में केंद्र बनाए जा सकते हैं।
फिर से जारी होंगे प्रवेश पत्र
परीक्षा केंद्रों में भारी बदलाव को देखते हुए उम्मीदवार को यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फ्रेश एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तिथि फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सम्बन्ध में अपडेट दिसंबर के आखिर तक जारी किए जा सकते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के दोनो पेपरों के लिए कुल 21.65 लाख पंजीकरण हुए हैं।