Ind vs Aus: विल पुकोवस्की का इंतजार बढ़ा, लेकिन इस खिलाड़ी ने मारी बाजी
Ind vs Aus: पहले टेस्ट में भारत को करारी हार देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी अंतिम-11 को लेकर ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। हालांकि, ओपनर डेविड वार्नर का मेलबर्न टेस्ट में खेलना लगभग तय है। साथ ही ओपनर जो बर्न्स को भी दूसरे टेस्ट के लिए घोषित टीम में जगह मिल जाएगी।
हालांकि, युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की एक बार फिर दूसरे टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा है। एडिलेड टेस्ट से पहले ओपनिंग की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वार्नर और विल पुकोवस्की की चोट से झटका लगा था। इन दोनों का ही पहले टेस्ट में खेलना तय था, लेकिन चोट के कारण दोनों बाहर हो गए थे। इसके चलते खराब फॉर्म से गुजर रहे जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड को ओपनिंग के लिए उतारा गया था।
टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बर्न्स की कोहनी में एक तेज गेंद लगी थी, जिसके कारण वह काफी तकलीफ में दिखे थे। हालांकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और नाबाद अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को आसानी से जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बर्न्स की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। हालांकि, युवा बल्लेबाज पुकोवस्की अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं।
हालांकि, कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ी माथापच्ची ये रहेगी कि डेविड वार्नर को किसके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स भी फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि मैथ्यू वेड के बल्ले से भी कुछ रन निकले हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट इस असमंजस में होगा कि किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए। माना जा रहा है कि ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, ये फैसला मैच से एक दिन पहले होगा।