23 November, 2024 (Saturday)

ICC T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज के टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम घोषित कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल और आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को विंडीज बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। विंडीज बोर्ड ने ट्वीट करके टीम का एलान किया। टीम की अगुआई कीरोन पोलार्ड करेंगे। बीसीसीआई की मेजबानी में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में इस विश्व कप का आयोजन किया जाना है।

टी20 विश्वकप जीतने की दावेदार मानी जा रही वेस्टइंडीज ने अनुभवी खिलाड़ियों से भरी टीम की घोषणा की है। इस टीम में दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनर माने जाने वाले क्रिस गेल को जगह दी गई है। वहीं साल 2013 के बाद पहली बार किसी आइसीसी टूर्नामेंट में उतरने वाले कीरोन पोलार्ड को टीम की मान दी गई है। ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस जो इससे पहले भी टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट इसमें से कई खिलाड़ियों का आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो सकता है।

वेस्टइंडीज की टीम को ग्रुप 1 में जगह दी गई है। इस ग्रुप में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम को रखा गया है। इसके अलावा दो क्वालिफायर टीम भी इस ग्रुप का हिस्सा होगी। वेस्टइंडीज की टीम 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है। साल 2016 में खेले गए विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर वेस्टइंडीज दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।

वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप टीम 

लेंडल सिमंस, इविन लुइस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, हेडन वाल्स, अकील होसैन, फेबियन एलेन, शेल्डन काटरेल, आंद्रे फ्लेचर और केविन सिंक्लेयर।

रिजर्व खिलाड़ी

डेरेन ब्रावो, शेल्डन काटरेल, जेसन होल्डर और अल्के होसई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *