23 November, 2024 (Saturday)

आस्ट्रेलिया की टीम के टेस्ट कप्तान बोले- अफगानिस्तान को T20 वर्ल्ड कप में टीम करें बायकाट

आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के आगे बढ़ने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है, क्योंकि तालिबान महिलाओं को क्रिकेट खेलने के लिए अनुमति नहीं दे रहा है। कंगारू टीम के टेस्ट कैप्टन ने ये भी सवाल किया कि खेल का शासी निकाय इस मुद्दे पर चुप क्यों है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटरों को खेलने की अनुमति नहीं मिलती है तो हम अफगानिस्तान की पुरुष टीम की मेजबानी नहीं करेंगे।

आस्ट्रेलिया 27 नवंबर से होबार्ट में अफगानिस्तान की पुरुष टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में थी, लेकिन लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि अगर अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट का समर्थन नहीं किया जाएगा तो वह अफगानिस्तान की पुरुष टीम की मेजबानी नहीं करेंगे। वहीं, टेस्ट कप्तान टिम पेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आइसीसी की निरंतर चुप्पी पर भी प्रकाश डाला, क्योंकि अफगानिस्तान को टी20 विश्व कप में भाग लेना है, जो संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

टिम पेन ने सेन रेडियो से बात करते हुए कहा, “(होबार्ट टेस्ट) अच्छा नहीं लग रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम मुसीबत की दुनिया में हैं, लेकिन इसके आसपास का तर्क शायद काफी उचित है। इसके शायद दो स्तर हैं। आइसीसी के दृष्टिकोण से इसका क्रिकेट पहलू है कि एक टेस्ट खेलने वाला देश होने के लिए आपके पास एक अंतरराष्ट्रीय महिला टीम होनी चाहिए, जाहिर तौर पर तालिबान के साथ इस समय महिलाओं को किसी भी खेल में खेलने से प्रतिबंधित किया गया है और इसका आइसीसी स्तर पर प्रभाव पड़ता है। .”

उन्होंने आगे कहा, “दूसरा एक महिला की दृष्टि से मानवाधिकार की दृष्टि से अपनी आधी आबादी को कुछ करने की कोशिश से बाहर करना सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हम उन देशों के साथ जुड़ना चाहते हैं जो अपनी आधी आबादी से चीजों या अवसरों को छीन रहे हैं।”

पेन ने कहा कि वह नहीं देख सकते कि मौजूदा परिस्थितियों में अफगानिस्तान को आइसीसी के किसी टूर्नामेंट में कैसे खेलने दिया जा सकता है। उनका कहना है, “इस स्तर पर हमने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से सुना है, हमने आस्ट्रेलियाई सरकार से सुना है, हमने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन से सुना है, लेकिन अभी तक हमने आइसीसी से कुछ नहीं सुना है, जो मुझे लगता है कि एक महीने के समय में एक टी20 विश्व कप है और इस समय अफगानिस्तान उसका हिस्सा है।”

उनका कहना है, “यह देखना दिलचस्प होगा कि उस स्पेस में क्या होता है। क्या टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती है या नहीं? मुझे लगता है कि यह असंभव होगा यदि टीमें उनके खिलाफ खेलने से पीछे हट जाएं और सरकारें उन्हें हमारे देशों की यात्रा नहीं करने दे रही हैं तो इस तरह की टीम को आइसीसी द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम में खेलने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, यह बहुत, बहुत कठिन होने वाला है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *