बीमा धारक के पति को मिला दो लाख का चेक
(सिद्धार्थनगर )। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक झकरिया शाखा से लिंक ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा अनीता का बीमा किया गया था। जिनकी असामयिक मृत्यु हो गई। बीमा पॉलिसी में मृतक के पति रामराज को नामित किया गया था। झकरिया के शाखा प्रबंधक एवं ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक इंद्र मोहन यादव द्वारा बीमा कंपनी से क्लेम का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा जिला अधिकारी दीपक मीणा द्वारा लाभार्थी को दो लाख का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक डिस्ट्रिक्ट सेल नौगढ़ के मुख्य प्रबंधक गिरीश चंद एवं मुख्य प्रबंधक प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई उपरोक्त महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम देकर 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति बीमा करा सकता है। बीमित व्यक्ति की सामान्य मृत्यु होने की दशा में भी व्यक्ति से जुड़े परिवार को 2 लाख रूपये दिया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रूपये ही है। इसके अंतर्गत व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर ही 2 लाख का क्लेम दिया जाता है। बैंक के सभी खाताधारकों से अनुरोध है कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई तमाम योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।