हेजलवुड व कमिंस के सामने भारतीय बल्लेबाजों का जोश पड़ा फीका, 96 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा
एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति पहली पारी में काफी अच्छी थी और ऐसा लगा था कि मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया कुछ ऐसा करेगी कि वो शायद जीत भी जाए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोस हेडलवुड व पैट कमिंस ने ऐसी गेंदबादी की कि टीम इंडिया के बल्लेबाज फुस्स हो गए। दूसरी पारी में शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा कि भारतीय बल्लेबाजों का ये हश्र होगा। एक शानदार बल्लेबाजी लाइन अप का इस तरह से बिखर जाना साबित करता है कि कंगारू गेंदबाजों ने किस कदर खतरनाक गेंदबाजी की।
मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने पिच का भरपूर लाभ उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों की बुरी गत कर दी और पूरी टीम 9 विकेट पर 36 रन ही बना पाई। हालांकि शमी रिटायर हर्ट हो गए और फिर बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए। भारतीय बल्लेबाजों का ये हाल करने वाले गेंदबाज पैट कमिंस व जोस हेडलवुड की गेंदबाजी देखने लायक रही।
हेजलवुड ने तो 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए और उसमें तीन मेडन ओवर भी फेंके तो वहीं पैट कमिंस ने 10.2 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए और 4 ओवर मेडन फेंके। भारत के 11 बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। दूसरी पारी में भारत के 9 विकेट गिरे मयंक ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 1924 के बाद ऐसा हुआ कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
1924 में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 30 रन पर ऑल आउट हो गई थी और एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा हार्बे टेलर ने बनाया था जो कि 7 रन था तो वहीं अतिरिक्त रनों की संख्या 11 थी। वहीं 1924 यानी 96 साल के बाद भारत ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड की दूसरी पारी में 9 विकेट पर 36 रन बनाए, लेकिन अतिरिक्त रन एक भी नहीं रहा।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप 8 टीमें-
-26 NZ v Eng Auckland 1955
-30 SA v Eng Port Elizabeth 1896
-30 SA v Eng Edgbaston 1924
-35 SA v Eng Cape Town 1899
-36 Aus v Eng Edgbaston 1902
-36 SA v Aus Melbourne 1932
-36 Ind v Aus Adelaide 2020
-38 Ire v Eng Lord’s 2019