संकट मोचन हनुमान घोर संकट और गरीबी से दिलायेंगे मुक्ति, बस मंगलवार के दिन करें ये 5 अचूक उपाय
हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज 29 जून दिन मंगलवार है. मंगलवार को इन शुभ मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.
इमरती का लगाएं भोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गरीबी और घोर संकट से मुक्ति पाने के लिए हनुमान भक्त एक नारियल में सिंदूर लगाएं और उसमें लाल धागा बांधें. अब इस नारियल को बजरंगबली हनुमान जी को अर्पित करें. यह कार्य कम से कम 11 मंगलवार लगातार करें.
हनुमान जी को ये चीजें करें अर्पित
अगर आप अपने जीवन में घोर संकट से परेशान हैं, या कोई ऐसा काम है जो आपके बस का नहीं है, तो उसकी जिम्मेदारी सौंप दें. इसके लिए आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के किसी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना के बाद पान का बीड़ा अर्पित करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से मन वांछित वरदान मिलता है.
बालाजी हनुमान
हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के बीच हनुमान जी, बालाजी के नाम से भी जानें जाते हैं. हनुमान जी बाल रूप में राजस्थान के मेंहदीपुर में विराजमान हैं. यहां के लोग इन्हें श्री बालाजी महाराज कहते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को रोजाना नियमित रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.
मंगलवार को बालाजी चालीसा का करें पाठ होगी शुभ फल की प्राप्ति
हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्त को हर मंगलवार के दिन श्री बालाजी चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि श्री बालाजी चालीसा का पाठ करने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है तथा उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है.
कलयुग के जागृत देवता हैं हनुमान
हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, भगवान श्रीराम और माता सीता के परम भक्त हनुमान को कलयुग का जागृत देवता माना जाता हैं. मान्यता है कि हनुमान जी बड़े दयालु हैं. वे भक्तों पर बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. कहा जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष धूप, दीप और अगरवत्ती जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से वे भक्तों के संकट दूर करते हैं.
मंगलवार पूजा
आज मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम और माता सीता का भी पूजन किया जाता है. इनके पूजन से भगवान श्रीराम और माता सीता के साथ-साथ उनके अनन्य भक्त हनुमान जी की भी कृपा बरसती है. इससे भक्त के सभी संकट दूर हो जाते हैं.