अंतिम सफर को चले दिलीप कुमार, जूहू कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए-खाक
दिलीप कुमार का जनाजा जुहू के कब्रिस्तान के लिए रवाना हो चुका है। आज शाम 5:00 बजे दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर इसी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। अभिनेता के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। अंतिम संस्कार से पहले दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को उनके पाली हिल स्थित उनके घर में रखा गया जहां सेलेब उनके आखिरी दीदार करने पहुंचे। शाम 5 बजे सांताक्रूज़ मुंबई के जुहू क़ब्रिस्तान में अंतिम संस्कार होगा। कोरोना की वजह से सिर्फ 20 लोगों को ही यहां आने की इजाजत दी जाएगी।
अपने चहेता अभिनेता को आखिरी बार सलमी देने के लिए फैंस की भीड़ जुहू के कब्रिस्तान के बाहर जमा हो गई है। इस दौरान दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी कब्रिस्तान पर मौजूद हैं।
आपको बता दें, मोहम्मद रफी, मजरूह सुल्तानपुरी, मधुबाला, जिया खान समेत कई दिग्गज लोगों को इस कब्रिस्तान में दफनाया गया है।
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आज भी हैं लाजवाब
‘ट्रेजेडी किंग’ कहलाने वाले दिलीप कुमार ने अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुग़ले आज़म’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फ़िल्में दीं। एक्टर आख़िरी बार 1998 में आई फ़िल्म ‘क़िला’ में नज़र आये थे।