23 November, 2024 (Saturday)

देश में कोरोना से राहत के संकेत, लगातार दूसरे दिन आए 20 हजार से कम मामले

देश में कोरोना महामारी से राहत के संकेत दिखन लगे हैं। आज लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,870 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 378 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 28,178 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, अब तक कुल 87,66,63,490 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 54,13,332 वैक्सीन लगाई गई।

केरल में सबसे ज्यादा केस

केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में आए कुल 18,870 मामलों में से 11,196 मामले अकेले केरल राज्य से सामने आए हैं। यहां कोरोना से 149 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना की स्थिति:

कुल मामले- 3,37,16,451

कुल रिकवरी- 3,29,86,180

मरने वालों की संख्या- 4,47,751

सक्रिय मामले- 2,82,520

अबतक कुल 56 करोड़ से अधिक कोरोना जांच

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ट्वीट कर बताया कि 28 सितंबर तक देश में कुल 56,74,50,185 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 28 सितंबर को 15,04,713 नमूनों की जांच की गई।

केंद्र ने राष्ट्रव्यापी कोरोना नियंत्रण उपाय 31 अक्टूबर तक बढ़ाए

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के स्थानीय संक्रमण और देश में बीमारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बने रहने के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी कोरोना नियंत्रण उपायों को मंगलवार को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया।सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चेताया कि आगामी त्योहारों के मौसम में कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने का अंदेशा है जिससे संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।

भल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले और मरीजों की कुल संख्या देश में तेजी से कम हो रही है लेकिन चंद राज्यों में स्थानीय तौर पर वायरस का फैलाव हो रहा है और देश में महामारी अभी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है।गृह सचिव ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर अधिक है, वहां पर संबंधित प्रशासन को अति सक्रिय उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्वि को रोका जा सके और वायरस के फैलाव को काबू किया जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *