BCCI AGM में गठित होगी नई सीएसी, लेगी चयनकर्ताओं का साक्षात्कार
BCCI AGM: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की आम सभा (एजीएम) गुरुवार को नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन करेगी, जो फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को चुनेगी। पता चला है कि मदन लाल की अध्यक्षता में समिति का गठन सिर्फ एक बैठक के लिए किया गया था और अहमदाबाद में बोर्ड की आगामी एजीएम के बाद नई सीएसी जिम्मेदारी संभालेगी और साक्षात्कार लेगी।
बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, “मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक को सिर्फ एक बैठक के लिए नियुक्त किया गया था, जिसमें सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को चयनकर्ता के रूप में चुना गया। एजीएम के बाद सभी क्रिकेट समितियों का गठन किया जाएगा, इसलिए नई सीएसी का भी गठन होगा और इसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।”
तीन क्षेत्रों से चयनकर्ताओं के पदों के लिए कुछ जाने-माने नामों ने आवेदन किया है। इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का है, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अगरकर पश्चिम क्षेत्र से अबे कुरुविला के साथ दावेदार हैं, जबकि उत्तर क्षेत्र से मनिंदर सिंह और चेतन शर्मा ने आवेदन किया है। पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास पूर्व क्षेत्र से आवेदन करने वाले बड़े पूर्व खिलाड़ी हैं। ऐसे में सीएससी का काम इस बार थोड़ा मुश्किल होगा कि वे किस दिग्गज का चुनाव करें।
24 दिसंबर को गुजराज के अहमदाबाद में होने वाली एजीएम में सीएसी के अलावा कई और मुद्दों पर भी विचार होना है, जिसमें आइपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है। इससे पहले बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने एक ईमेल में सभी राज्य संघों को इस बात की जानकारी दे दी है कि इस पर किन-किन मुद्दों पर विचार होगा।