अमेरिका में फिर गोलीबारी, मिसिसिपी में 6 व्यक्तियों को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार
अमेरिका में मिसिसिपी के टेट काउंटी स्थित अर्काबुतला नगर में विभिन्न स्थानों पर 6 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राधिकारियों ने इन हत्याओं के लिए एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। प्राधिकारियों ने कहा कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिसिसिपी के जनसुरक्षा विभाग के प्रवक्ता बेली मार्टिन ने टेट काउंटी के अर्काबुतला में हत्याओं की पुष्टि की।
काउंटी शेरिफ ब्रैड लांस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये हत्याएं एक दुकान और दो घरों में हुईं। शेरिफ विभाग की एक प्रशासनिक कर्मचारी कैथरीन किंग ने कहा कि 52 वर्षीय रिचर्ड डेल क्रुम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गवर्नर टेट रीव्स के कार्यालय ने कहा कि उन्हें गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। रीव्स ने एक बयान में कहा,‘इस समय, हम मानते हैं कि आरोपी व्यक्ति ने अपराध को अकेले ही अंजाम दिया। उसका मकसद अभी ज्ञात नहीं है।’
मिसिसिपी के गवर्नर ने क्या कहा?
मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने ट्वीट किया, ‘फायरिंग की घटना के लिए जिम्मेदार शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। हम मानते हैं कि उसने अकेले घटना को अंजाम दिया है। उसका मकसद अभी तक पता नहीं चला है। हम स्थिति की जांच करना जारी रखेंगे। कृपया इस दुखद हिंसा के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एमबीआई) को इस जांच में सहायता करने के लिए कहा गया है’।
टेक्सास में भी हाल ही में हुई थी गोलीबारी
अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों के घायल हो गए थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार टेक्सास के शॉपिंग मॉल के एल पासो में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मॉल में गोलियां चलने से वहां दहशत फैल गई थी। पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट गोमेज ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। यहां 3 अगस्त, 2019 को एक बंदूकधारी ने 23 लोगों की हत्या कर दी थी।