23 November, 2024 (Saturday)

दोपहर 1:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मतगणना के रुझानों पर बात

बिहार विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश उपचुनाव समेत कई राज्यों में जारी मतगणना के बीच दोपहर 1.30 बजे चुनाव आयोग (Election Commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा मीडिया को ब्रीफ करेंगे। बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात की आठ, झारखंड की दो और हरियाणा व छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट के लिए भी मतगणना जारी है।

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए 127 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसमें से भाजपा 73 सीटों पर आगे है, जेडीयू 47 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 7 सीटों पर आगे है। वहीं, महागठबंधन 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इमें से आरजेडी 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे है, जबकि एक पर बीएसपी, 3 पर एआइएमआइएम, 5 पर एलजेपी और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *