फर्जी बिलिंग के खिलाफ कांग्रेस चलाएगी पोल खोल अभियान
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने राज्य भर में बिजली बिलों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसकी जांच की जाए, नहीं तो पार्टी इसके खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी।
भूपेंद्र गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश विद्युत कंपनियां ऐसे उपभोक्ताओं, जिनके मीटर उखड़ चुके हैं, या जिनकी दुकानें बरसों से बंद पड़ीं हैं, ऐसे लाखों उपभोक्ताओं के नाम पर बिना स्क्रूटनी के निरंतर बिल जनरेट कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वयं फर्जी बिलिंग की बात को स्वीकार कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लाखों की मात्रा में इस तरह के फर्जी बिल जनरेट किए जा रहे हैं, पर उन पर रोक नहीं लगाई जा रही। उन्होंने इसकी विस्तृत जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ये रोका नहीं गया तो कांग्रेस इसके खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी।