बाइडन ने पीएम मोदी से कहा- यूक्रेन युद्ध के अस्थिरकारी प्रभावों से निपटने के लिए भारत से संवाद बनाए रखेगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बैठक की। वर्चुअल माध्यम के जरिए आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस के हमले से उपजे वैश्विक प्रभावों से निपटने के लिए अमेरिका और भारत करीबी संवाद बनाए रखेंगे। इस वार्ता का व्यौरा साझा करते हुए व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि रूस से तेल आयात को नहींं बढ़ाने की अपील भी कीी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने संवाददाताओं को इस वार्ता की जानकारी देते हुए कहा कि बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह भारत के ऊर्जा आयात में मदद करने को तैयार हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन ने भारत की ओर से यूक्रेन को भेजी गई मानवीय सहायता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं यूक्रेन के नागरिकों के लिए भारत की ओर से भेजी जा रही मानवीय सहायता का स्वागत करता हूं। यूक्रेन के लोग भयानक त्रासदी झेल रहे हैं।
बाइडन ने कहा कि अमेरिका और भारत युद्ध के अस्थिरकारी असर से निपटने के लिए करीबी सलाह मशविरा जारी रखेंगे। पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन के एक ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाया जिसमें दर्जनों निर्दोष बच्चे और महिलाओं की मौत हो गई। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन की प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह बैठक रचनात्मक और उत्पादक रही।
बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि हमारे बीच संवाद भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तों को लगातार मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में बेहद खुशी होती है। भारत और अमेरिका वैश्विक चुनौतियों पर मिलकर काम कर रहे हैं। वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने आज भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की। हम एक शांतिपूर्ण और समृद्ध दुनिया के लिए अपने रक्षा, आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।