बोरिस जानसन बोले- यूरोप के लिए तबाही है यह हमला, हम यूूक्रेन के लोगों के साथ, जी-7 और नाटो की बैठक भी बुलाई
रूस ने यूक्रेन पर चारो तरफ से हमला बोल दिया है। रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के अलावा कई क्षेत्रों में भारी बमबारी कर रही है। इस हमले में यूक्रेन के कई सैनिक मारे गए हैं। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोप के लिए एक तबाही है। हम इस मुश्किल वक्त में यूक्रेन के लोगों के साथ हैं। हम आपके और आपके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं देशवासियों को भी भरोसा देता हूं कि हम अपने मुल्क को सुरक्षित रखने के लिए जो भी जरूरी होगा वह सब करेंगे…
बोरिस जानसन ने ट्वीट कर कहा- यूक्रेन पर रूस का हमला हमारे महाद्वीप के लिए एक बड़ी विभीषिका है। मैं इस गंभीर चुनौती पर साथी जी-7 नेताओं से बात करूंगा। मैं जल्द नाटो नेताओं की बैठक बुला रहा हूं। हम रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों के एक बड़े पैकेज पर सहमत हैं। हमें रूसी तेल और गैस पर अपनी निर्भरता को खत्म करना चाहिए। इसी निर्भरता के कारण पुतिन ने पश्चिमी राजनीति पर अपनी पकड़ बना ली है।
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बोरिस जानसन ने यूक्रेन पर अकारण हमले और रक्तपात के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दोषी ठहराते हुए कहा कि ब्रिटेन और उसके सहयोगी रूस की इस आक्रामकता का ‘निर्णायक जवाब देंगे’। मैंने अगले कदमों के बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की है।
वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमले का आदेश देने के बाद गुरुवार को नाटो दूतों की एक आपात बैठक हुई। यही नहीं नाटो यूक्रेन के पड़ोसी देशों में बचाव के लिहाज से सैन्य तैनाती मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। रूस के इस आक्रामक कदम को लेकर नाटो शिखर सम्मेलन की भी तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि NATO के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है। रूस का यह रुख यूरो-अटलांटिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। हम इस मुश्किल वक्त में यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं। नाटो अपने सभी सहयोगियों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिशें करेगा। सनद रहे कि यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं है। वहीं पुतिन की मांग है कि यूक्रेन को किसी भी सूरत में नाटो का हिस्सा नहीं बनाया जाए।