23 November, 2024 (Saturday)

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शानदार खबर, जानिए इस सेविंग फंड पर कितना मिलेगा ब्‍याज

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समूह बीमा योजना (Central Government Employees Group Insurance Scheme, CGEGIS-1980) के सेविंग फंड पर मिलने वाले ब्‍याज की नई दर का ऐलान कर दिया है। नई ब्‍याज दर जनवरी से मार्च 2022 तक लागू रहेगी।

भारत सरकार में डिप्‍टी सेक्रेटरी बीके मंथन के मुताबिक CGEGIS Saving Fund के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी से मार्च 2022 के बीच 7.1 फीसद ब्‍याज मिलेगा। सरकार ने इसे अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के बराबर ही रखा है। यह ब्‍याज दर IRDAI ने तय की थी और केंद्र सरकार ने इसे अपने यहां भी लागू करने का फैसला किया।

क्‍या है बीमा स्‍कीम

AG ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी ने Jagran.com को बताया कि जब भी कोई व्‍यक्ति सरकारी सेवा में आता है तो उसे CGEGIS के तहत लाया जाता है। इस स्‍कीम में दो तरह के फंड होते हैं- Insurance Fund और Saving Fund। सरकारी सेवा के दौरान Monthly Contribution का एक भाग सेविंग फंड में जमा किया जाता है, जिस पर ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को बीमा का भी फायदा मिलता है।

परिवार को मिलता है फायदा

एचएस तिवारी के मुताबिक General Provident Fund रूल के तहत सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होने पर अंशदाता के इंश्‍योरेंस फंड और सेविंग फंड में जमा रकम उसके नॉमिनी को मिलती है। इस रकम में ब्‍याज भी जुड़ा होता है। यह बेनिफिट 5 साल की सेवा पूरी करने पर ही मिलता है।

पहले इतना कटता था प्रीमियम

प्रीमियम (रुपये में) बीमा कवर (रुपये में)

Group D:10 10000

Group C:20 20000

Group B:40 30000

Group A:80 40000

एचएस तिवारी के मुताबिक 1 जनवरी 1990 से अंशदान की रकम 50 फीसद बढ़ा दी गई है।

अब इतना कटता है प्रीमियम

प्रीमियम (रुपये में) बीमा कवर (रुपये में)

Group D:15  15000

Group C:30  30000

Group B:60 60000

Group A:120 120000

ब्‍याज हर तिमाही होता है तय

एचएस तिवारी के मुताबिक CGEGIS में 70 फीसद रकम सेविंग फंड में जाती थी, जबकि 30 फीसद रकम बीमा फंड में जाती थी। लेकिन 1 जनवरी 1990 से यह अनुपात बदलकर 75:25 कर दिया गया। वहीं सेविंग फंड पर ब्‍याज के रेट 2017 से हर तिमाही तय होते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *