भाजपा नेता सीटी रवि ने राहुल गांधी को बताया टूरिस्ट पालिटिशियन, कहा- गोवा में सिर्फ चुनाव से पहले ही आते हैं
गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राज्य में चुनावी बैठक और प्रचार को लेकर भाजपा नेता सीटी रवि ने कटाक्ष किया है। उन्होंने राहुल गांधी को एक टूरिस्ट पालिटिशन कहकर संबोधित किया। भाजपा नेता रवि ने कहा, ‘राहुल गांधी एक पर्यटक राजनेता हैं, जो चुनाव से पहले ही गोवा आते हैं।’ आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को 1 दिन के दौरे पर गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे थे, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए डोर टू डोर कैंपेन के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी।
भाजपा नेता सीटी रवि ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सक्रियता और उनके गोवा आगमन पर भाजपा नेता सिटी रवि ने जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी के चुनाव के वक्त गोवा आगमन पर सीटी रवि ने कहा कि राहुल गांधी एक टूरिस्ट नेता हैं, जो चुनाव से पहले ही गोवा आते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस से बिल्कुल अलग है, भारतीय जनता पार्टी चीन के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं करती है। भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि कांग्रेस को देश के प्रति वफादार रहने की जरूरत है।’
आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को भी लिया घेरे में
भाजपा नेता सीटी रवि ने कांग्रेस के साथ-साथ आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को भी घेरे में लिया, उन्होंने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से नई दिल्ली में गोवा की जल निकासी व्यवस्था लागू करने के लिए कहता हूं, जबकि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में गोवा माडल को अपनाना चाहिए।’
भाजपा नेता सीटी रवि ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगे कहा, ‘मैं उनसे पश्चिम बंगाल को गोवा में ना लाने के लिए अनुरोध करता हूं, क्योंकि वहां सब कुछ हत्या, अत्याचार और दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है’ उन्होंने कहा कि ‘गोवा में कानून की दुरुस्त व्यवस्था है, यहां ला एंड आर्डर अच्छी तरह से मेंटेन किया जाता है, उन्हें पश्चिम बंगाल में गोवा कानून व्यवस्था लागू करनी चाहिए। उनके द्वारा पश्चिम बंगाल में गोवा की खूबसूरत सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए।’
आपको बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।