सी-विजिल एप पर शिकायत मिले तो तत्काल करें कार्यवाही- डीएम निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक
( सिद्धार्थनगर )। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के समस्त सेक्टर एवं जोनल आफिसर एवं निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने वीडियों निगरानी टीमों को निर्देश दिया कि वह लोग सक्रिय रहकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये। कहा कि सी-विजिल एप पर कोई भी आमजन आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। सी-विजिल एप के माध्यम से यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक जो निर्देश प्राप्त हुए है या निर्देश आ रहे है उसकी विस्तृत जानकारी के लिए निर्देशों को पूरी तरह से पढ़ ले जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में सेक्टर आफिसर का अत्यन्त ही अहम रोल होता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपकृषि निदेशक/प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों का डाटा तैयार कर ले। स्वीप के माध्यम से मतदान करने हेतु लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, एवं अन्य संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।