23 November, 2024 (Saturday)

NEET PG काउंसलिंग: सुप्रीम कोर्ट में EWS आरक्षण के संबंध में सुनवाई आज, केंद्र के आग्रह पर बनी सहमति

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षण के पेच में फंसे नीट पीजी काउंसलिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। उम्मीद है कि कोर्ट मामले पर सुनवाई करके नीट पीजी काउंसलिंग शुरू करने के बारे में कोई आदेश दे सकता है। इस समय यह काउंसलिंग रुकी हुई है। केंद्र सरकार ने सोमवार और मंगलवार दोनों दिन सुप्रीम कोर्ट से मामले की अर्जेसी बताते हुए जल्द सुनवाई का आग्रह किया था।

केंद्र के आग्रह पर शीर्ष अदालत ने मामला सुनवाई पर लगाया है। मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की पीठ के समक्ष मामले का जिक्र करते हुए केस को जल्द सुनवाई पर लगाने का आग्रह किया। मेहता ने कहा कि यह मामला आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से जुड़ा हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट को दिए गए एक आश्वासन के कारण काउंसलिंग रुकी हुई है। रेजीडेंट डाक्टर परेशान हैं। उनकी परेशानी भी जायज है।

तभी प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि आपने सोमवार को इस मामले का जिक्र जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष भी किया था। मेहता ने कहा-हां, मामले पर जल्द सुनवाई की जरूरत है। जस्टिस रमना ने कहा कि यह मामला तीन न्यायाधीशों की पीठ को सुनना है और यह सप्ताह मिसलेनियस है। मेहता ने कहा कि अगर तीन न्यायाधीशों की पीठ न गठित हो पाए तो जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ही एक सीमित मुद्दे पर सुनवाई कर ले

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *