23 November, 2024 (Saturday)

देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 391 हुए, महाराष्ट्र में आंकड़ा 100 के पार, राज्‍यों में शुरू हुआ पाबंदियों का दौर

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। विज्ञानियों ने पहले ही कहा है कि डेढ़ से तीन दिन के भीतर इसके मामले दोगुना होंगे और वैसा ही नजर भी आ रहा है। देश में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 391 हो गई है जिनमें से 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार 33 नए मामले मिले और तेलंगाना में ओमिक्रोन से संक्रमित 10 मरीज ठीक हुए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से देर रात मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में ओमिक्रोन के 20 नए मामले मिले हैं और कुल मामलों की संख्या 108 हो गई है।

17 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन

वहीं गुजरात में 13 नए केस मिले हैं और राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामलों का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है। इसके अलावा अब तक दिल्ली में ओमिक्रोन के 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं। यह वैरिएंट अब तक 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच चुका है। केरल में ओमिक्रोन के आठ और नए मामले सामने आए हैं। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 37 हो गई है। साथ ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि राज्य में ओमिक्रोन से पहले संक्रमित व्यक्ति को अब अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

संक्रमण के 6,650 नए मामले मिले

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 6,650 नए मामले भी सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इनमें 323 मौतें अकेले केरल और 17 महाराष्ट्र से हैं। सक्रिय मामलों में 775 की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में एक्टिव केस 77,516 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है।

करीना कपूर खान कोरोना से ठीक हुईं

अभिनेत्री करीना कपूर खान की कोरोना से ठीक हो गई हैं। करीना को 13 दिसंबर को संक्रमित पाया गया था। शुक्रवार को करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभिनेत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने वालों का आभार भी जताया है। इस बीच, सूत्रों ने बताया है कि तमिलनाडु में डाक्टर चोरी-छिपे कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज ले रहे हैं।

अब तक वैक्सीन की 141.02 करोड़ डोज लगाई गईं

कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 141.02 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 83.60 करोड़ पहली और 57.41 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

हरियाणा सरकार ने लगाया रात्रि कर्फ्यू

इस बीच, हरियाणा में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार गंभीर हो गई है। सरकार ने रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। हरियाणा से पहले मध्य प्रदेश और यूपी ये कदम उठा चुके हैं। इसके अलावा गुजरात के 8 प्रमुख शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

ओमिक्रोन के खतरे के बीच महाराष्ट्र में कोविड की नई गाइडलाइन

ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखकर महाराष्ट्र सरकार ने नए कोविड ​​दिशानिर्देशों की घोषणा की है। राज्यभर में सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। केवल 100 लोगों को इनडोर शादियों में अनुमति दी गई और आउटडोर की शादियों में 250 से अधिक लोग नहीं हो सकते हैं। साथ ही जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हाल को 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति है। वहीं, बीएमसी ने लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। राज्य में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मुंबई में धारा 144 को लागू की गई है। क्रिसमस और नए साल के जश्न में होने वाले डांस पार्टियां के फ्लोर को आधी क्षमता तक ही सीमित रखे जाने का निर्देश है।

दिल्ली 50 फीसद लोगों की संख्या के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट और बार

दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाने का एलान किया जा चुका है। ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार अब 50 फीसद लोगों की संख्या के साथ खुलेंगे। इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है।

गुजरात के आठ प्रमुख शहरों में लगाया गया रात का कर्फ्यू

ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने 8 प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में आज रात से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मध्य प्रदेश में भी लगा रात का कर्फ्यू

ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को लेकर मध्य प्रदेश में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की शाम बताया कि रात का कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

संक्रमण के 6,650 नए मामले मिले

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कोरोना संक्रमण के 6,650 नए मामले भी सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इनमें 323 मौतें अकेले केरल और 17 महाराष्ट्र से हैं। सक्रिय मामलों में 775 की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में एक्टिव केस 77,516 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है।

शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 6,650

कुल मामले 3,47,72,626

सक्रिय मामले 77,516

मौतें (24 घंटे में) 374

कुल मौतें 4,79,133

ठीक होने की दर 98.40 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत

संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत

संक्रमण दर (सा.) 0.59 प्रतिशत

अब तक वैक्सीन की 140.88 करोड़ डोज लगाई गईं

कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 140.88 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 83.56 करोड़ पहली और 57.31 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *