23 November, 2024 (Saturday)

स्किल डेवलपमेंट फॉर ग्लोबल प्लेसमेंट विषय पर हुई कार्यशाला

लखनऊ नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पुणे इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट के संयुक्त सहयोग से  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष एवं परास्नातक की छात्राओं के कैरियर उन्नयन हेतु डा.शरद कुमार वैश्य के नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट फॉर ग्लोबल प्लेसमेंट विषयक करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित करते हुए कहा कि  छात्र जीवन मे एकाग्र चित्त दृढ़ निश्चय एवं कठिन परिश्रम से बेहतर कैरियर की प्राप्ति की जा सकती है। अतिथि वक्ता के रूप में पीआईबीएम से आए हुए अमित कुमार प्रतीक राज एवं मुकेश गुप्ता ने छात्राओं को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट मार्केटिंग रिसर्च मार्केटिंग स्ट्रेटजी बिजनेस एनालिस्ट लॉजिकल थिंकिंग इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग समिति के सदस्य डॉक्टर श्वेता भारद्वाज डॉ रश्मि अग्रवाल सहित डॉ उषा मिश्रा डा. पारुल मिश्रा डॉ अरविंद यादव  डॉ राहुल पटेल एवं डॉक्टर क्रांति सिंह ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं अधिति शुक्ला एवं प्रियांशी पोरवाल को उत्कृष्ट संवाद हेतु  पुरस्कृत भी किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *