त्रिपुरा ने अन्य राज्यों के यात्रियों के लिए नेगेटिव कोविड रिपोर्ट अनिवार्य की, पूर्वोत्तर में नियंत्रण में कोरोना
पूर्वोत्तर (North east) के कई राज्यों में कोरोना अब नियंत्रण में दिख रहा है। चार राज्यों- अरुणाचल (Arunachal), त्रिपुरा (Tripura), सिक्किम (Sikkim) और नागालैंड (Nagaland) में कोरोना के नये मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम दर्ज हो रही है। इन राज्यों में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। सबसे अधिक मरीज मिजोरम में आ रहे हैं। असम (Assam), मणिपुर और मेघालय में (Manipur and Meghalaya) भी अधिक मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।
पूर्वोत्तर (North east) के कई राज्यों में कोरोना अब नियंत्रण में दिख रहा है। चार राज्यों- अरुणाचल (Arunachal), त्रिपुरा (Tripura), सिक्किम (Sikkim) और नागालैंड (Nagaland) में कोरोना के नये मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम दर्ज हो रही है। इन राज्यों में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। सबसे अधिक मरीज मिजोरम में आ रहे हैं। असम (Assam), मणिपुर और मेघालय में (Manipur and Meghalaya) भी अधिक मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।
पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना की स्थिति:
पूर्वोत्तर के राज्यों में सबसे अधिक मिजोरम में 24 घंटों के दौरान 547 नये मरीज सामने आए। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख, 19 हजार, 496 हो गई है।
असम में 322 कोरोना संक्रमित नए मरीज (new corona infected patients) सामने आए। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख, नौ हजार 828 पहुंच गई है, जबकि छह लाख 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मेघालय में (Meghalaya) 61 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 हजार, 527 हो गई है जबकि 81, हजार 562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमण के मामले में मणिपुर तीसरे नंबर पर है (Manipur is at number three)। इस राज्य में 53 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या एक लाख, 23 हजार 526 है जबकि एक लाख, 20 हजार, 766 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
त्रिपुरा में (Arunachal Pradesh) 15 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 84 हजार, 435 हो गई है जबकि 83, हजार 436 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अरुणाचल प्रदेश में (Arunachal Pradesh) भी 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 55 हजार, 134 है जबकि, 54 हजार, 739 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सिक्किम में (Sikkim) पिछले 24 घंटों के दौरान 14 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 939 हो गई है। इनमें से 31 हजार, 41 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नगालैंड में (Nagaland) 13 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 31 हजार, 772 हो गयी है। राज्य में कुल 29 हजार, 844 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।