23 November, 2024 (Saturday)

देश में 103.53 करोड़ के पार कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा, 31 करोड़ को दोनों डोज़

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। भारत में आज कोरोना टीकाकरण अभियान का 284वां दिन है। कोरोना टीकाकरण अभियान के 284वें दिन आज भारत ने 103.53 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड अभियान के तहत अब तक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 डोज लग चुकी है। आज के दिन अकेले 55 लाख 89 हजार 124 डोज लगाई गई है।

देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 103 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 रोधी टीके की 51 लाख खुराक दिये जाने के साथ ही देश में अब तक 103 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट का संकलन होने पर प्रतिदिन के टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत होने के बाद से 18-44 वर्ष आयु समूह को 41,10,37,440 पहली खुराक और 13,11,13,078 दूसरी खुराक दी गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 72,13,19,294 पहली खुराक और 31,35,17,300 दूसरी खुराक दी गई हैं। इसने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा मंगलवार को 103 करोड़ (1,03,48,36,594) को पार कर गया।

देश में कोरोना के 13,451 मामले सामने आए

देश में कोरोना के 13,451 मामले सामने आए। रिकवरी रेट 98.19 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 14,021 कोरोना मरीज महामारी से उबरे भी हैं। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 103.53 करोड़ तक पहुंच गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों (Corona Active Cases) की संख्या 1.62 लाख है जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.22% है जो कि पिछले 33 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03% है जो 23 दिनों से दो फीसदी से नीचे है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *