23 November, 2024 (Saturday)

लोग दूसरी डोज लगवाने में दिखा रहे सुस्ती, राज्य सरकारें दिखा रहे चुस्ती

देश में टीकाकरण की रफ़्तार लगातार तेज हो रही है। कोविन एप के अनुसार, सोमवार रात तक देश में 95 करोड़ 77 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका था। इसमें 68 करोड़ से अधिक लोग पहली डोज लगवा चुके हैं जबकि 27 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज ले ली हैं। पहली डोज में अधिकांश राज्य भी काफी आगे हैं, लेकिन कई जगह देखा जा रहा है कि लोग दूसरी डोज लगवाने में उत्साह नहीं दिखा रहे। इसके लिए अब राज्यों ने नए सिरे से प्रयास शुरू किए हैं। लोगों को फोन किए जा रहे हैं, टीकाकरण वैन चलाई जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश: फोन से, घर जाकर कर रहे जागरूक

  • नौ करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज ली है, लेकिन दूसरी डोज लेने वाले करीब ई करोड़ ही हैं
  • अभी तक 74 लाख पात्र लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है
  • दूसरी डोज के पात्रों को शनिवार को टीकाकरण केंद्रों पर प्राथमिकता दी जा रही है
  • फोन से, घर जाकर लोगों को टीका लगवाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है
  • 12 साल तक के बच्चों के अभिभावकों और महिलाओं के लिए टीका केंद्रों पर स्पेशल बूथ बनाए गए हैं

हिमाचल प्रदेश: फोन से भेज रहे संदेश

  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता, निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं
  • पात्र लोगों को मोबाइल फोन पर संदेश भेजे जा रहे हैं
  • राज्य में बड़ी संख्या में लोगों को दूसरी डोज लगनी है। 30 नवंबर तक बचे पात्र लोगों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य है

पंजाब: धान की मंडियों में टीका केंद्र, रविवार को सिर्फ दूसरी डोज

  • धान की बड़ी मंडियों में भी टीका केंद्र बनाए गए हैं
  • दूसरी डोज के लिए मैसेज के अलावा फोन कर अलर्ट किया जा रहा है
  • रविवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों के लिए सेंटर खोलने की व्यवस्था है

मप्र: दूसरी डोज वालों के लिए किया जा रहा घर-घर सर्वे

  • 35 लाख लोगों को दूसरी डोज के लिए घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है
  • बल्क मैसेज भेजे जा रहे हैं
  • स्व सहायता समूह की 35,000 महिलाओं को दूसरी डोज न लगवाने वालों को खोजने को कहा गया है

उत्तराखंड: हर सोमवार महाअभियान की योजना

  • हर सोमवार टीकाकरण महाअभियान की योजना है। 2,000 टीकाकरण केंद्र बनेंगे
  • कामकाजी लोगों के लिए अतिरिक्त केंद्रों पर सुबह सात से रात दस बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था है
  • घुमंतु समुदाय के टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन चलाई गई हैं। मजदूरों का सुबह उन प्वाइंट पर टीकाकरण जहां से वह काम पर निकलते हैं
  • अक्षम बुजुर्ग व दिव्यांगों का घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है

बिहार: ‘एक अधूरा, दूसरा पूरा’ अभियान

  • खास अभियान ‘एक अधूरा, दूसरा पूरा’ के तहत महीने में कम से कम 15 दिन अधिकांश केंद्रों पर दूसरी डोज लगाई जाएगी
  • अभियान के दौरान अतिरिक्त केंद्र सक्रिय किए जाएंगे। अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मी और टीके की डोज उपलब्ध कराई जाएंगी। इंटरनेट मीडिया का सहयोग लिया जाएगा

जम्मू-कश्मीर: चलाया जा रहा विशेष अभियान

  • करीब चार लाख पात्र लोग दूसरी डोज लगवाने नहीं आए हैं
  • विशेष अभियान चल रहा है। कई जिलों में सप्ताह में एक दिन ऐसे लोगों का टीकाकरण होता है

झारखंड : दूसरी डोज के लिए मोबाइल टीका केंद्र

  • कई जिलों में 60 टीका वैन चल रही हैं
  • गांवों में सखी मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही है

दिल्ली: सरकारी कर्मियों के लिए बना सख्त नियम

  • दो डोज न लेने पर सरकारी कर्मियों को 16 अक्टूबर से अनुपस्थित माना जाएगा
  • बुजुगों, दिव्यांगों के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *