असम में भीषण नाव दुर्घटना, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
असम में बुधवार को हुई नौका दुर्घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमिता शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वह असम के जोरहाट जिले में हुई नौका दुर्घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पीड़ितों, घायलों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। अधिक से अधिक लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर असम में हुई नाव दुर्घटना पर दुख प्रकट किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘असम में हुई नाव दुर्घटना से दुखी हूं। यात्रियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’ वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और बचाव कार्यों में केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि नौका दुर्घटना के बाद जारी बचाव अभियान से बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘असम में नौका डूबने की दुखद घटना की खबर मिली। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। मैं पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।’ साथ ही राहुल ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत एवं बचाव कार्यक्रम में हर संभव मदद करने की अपील की है।
असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में निमती घाट के पास एक बड़ी निजी नौका सरकारी नाव से टकराने के बाद डूब गई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक निजी नाव ‘मा कमला’ निमती घाट से माजुली की ओर जा रही थी और सरकारी स्वामित्व वाली नौका ‘त्रिपकाई’ माजुली से आ रही थी तभी इन दोनों में टक्कर हो गई।