गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम चौहान से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
भोपाल । मध्य प्रदेश में इन दिनों कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। इस दाैरान गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और नदियों में जल उफान से आई बाढ़ को लेकर मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है। केंद्र द्वारा राज्य को राहत कार्य के लिए पूरी मदद दी जा रही है। इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की जनता के साथ खड़ी है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मध्य प्रदेश के सीएम ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि चंबल, क्वारी नदियों में बाढ़ से मुरैना के 13 गांव प्रभावित हैं। अब तक 250 से अधिक लोगों को बचाया गया है और 200 लोगों के लिए बचाव कार्य जारी है। दतिया के 36 प्रभावित गांवों से अब तक 1100 लोगों को निकाला गया है और 45 लोगों का ऑपरेशन जारी है।
1000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया
शिवपुरी की काली पहाड़ी से 20 लोगों को बचाया