मालदीव के विदेश मंत्री ने की भारत की प्रशंसा, बताया- कई देशों को दी कोरोना वैक्सीन व जरूरी दवाइयों की सप्लाई
मालदीव के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र की 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद (Abdullah Shahid) ने शुक्रवार को भारत की प्रशंसा की और बताया कि महामारी कोविड-19 के दौरान भारत की ओर से दुनिया के देशों को वैक्सीन और दवाओं की सप्लाई की गई। उन्होंने बताया कि भारत ने 95 देशों को वैक्सीन व 150 देशों को जरूरी दवाएं भेजी। शाहिद बुधवार को भारत आए हैं। आज उन्होंने दुनिया की इकोनॉमी कमजोर होने की बात कही और बताया कि 2020 में वर्ल्ड इकोनॉमी 4.3 फीसद सिकुड़ गया है वहीं कई देश कर्ज में डूब गए और वैश्विक गरीबी का साया मंडराने लगा है। महामारी के कारण 114 मिलियन लोगों की नौकरी चली गई है।