मेघालय में दो दिनों के लिए होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शनिवार से शुरू हो रहा दौरा
नई दिल्ली, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार को मेघालय (Meghalaya) के लिए रवाना हो रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिनों का है। इस दौरान उनके साथ अन्य केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) भी होंगे। दरअसल, यह दौरा इसी माह 17 तारीख को होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ वहां बैठक करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने की संभावना है। इसके अलावा वे 24-25 जुलाई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शिलांग में एक क्रायोजेनिक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे तथा असम राइफल्स के मुख्यालय जाएंगे।