लोगों की कोरोना वैक्सीन लगवाने में कैसे मदद करेगा फेसबुक, मार्क जुकरबर्ग ने बताया प्लान
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए फेसबुक के संस्थापक भी आगे आए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे फेसबुक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ लोगों की वैक्सीनेशन में मदद के लिए फेसबुक एक वैश्विक अभियान शुरू करने जा रहा है।
इस संबंध में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया, ‘हम पहले ही दो अरब से ज्यादा लोगों को कोविड-19 से जुड़ी जानकारी से आधिकारिक तौर पर जोड़ चुके हैं। अब जब ज्यादातर देश वयस्कों के वैक्सीनेशन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, तो हम इसे आसान बनाने के लिए एक टूल पर काम कर रहे हैं।’
जुकरबर्ग ने इस बारे में और जानकारी देते हुआ कहा कि सबसे पहले एक ऐसा टूल लॉन्च किया जा रहा है जो आपको बताएगा कि आप कब और कहां टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह टूल फेसबुक पर कोविड सूचना केंद्र में दिखाई देगा और हम फेसबुक न्यूज फीड के जरिए लोगों को यह दिखा सकेंगे कि वो कहां से टीका लगवा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें यहां पर अपॉइंमेंट के लिए एक लिंक भी दिया जाएगा।
फेसबुक संस्थापक ने बताया कि पहले भी देखा जा चुका है कि लोग वैक्सीनेशन की अपॉइंमेंट के लिए लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को इंस्टाग्राम पर भी कोविड सूचना केंद्र नजर आएगा।