आज शाम प्रधानमंत्री मोदी करेंगे विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
आज से दो दिवसीय विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 (World Sustainable Development Summit 2021) की शुरुआत हो रही है। इसका शुभारंभ आज शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। इसकी जानकारी सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी थी। इसके अनुसार इस बार सम्मेलन का मुख्य विषय ‘सबके लिए सुरक्षित और संरक्षित पर्यावरण और हमारा साझा भविष्य’ है। इस सम्मेलन में ऊर्जा और उद्योग संक्रमण, अर्थव्यवस्था, स्वच्छ महासागर और वायु प्रदूषण जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।
नई दिल्ली स्थित द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीटयूट (TERI) की ओर से आयोजित यह 20वां शिखर सम्मेलन है, जिसमें विश्व में सतत विकास को लेकर दो दिनों तक चर्चा होगी। बयान के मुताबिक इस शिखर सम्मेलन को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।