अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने किया निर्देशित
एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष समापन की ओर है, अतः कर करेत्तर से संबंधित विभागों द्वारा प्लान तैयार किया जाए, जिससे कि समय से आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हो सके। जनपद की तीनों तहसीलों में अवैध एवं डग्गेमार वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
डीएम ने कहा कि हाई सिक्वारिटी नम्बर प्लेट, कलर स्टीकर निजी वाहन स्वामियों एवं शासकीय वाहनों हेतु अनिवार्य किए गए हैं, इस हेतु संबंधितों द्वारा पूर्व से ही प्रभावी कदम उठाए जाएं। विद्युत बकाएदारों के कनेक्शन अभियान चलाकर काटे जाएं। बिना पंजीकरण के कोई भी आरामशीन जनपद में संचालित नहीं होनी चाहिए, एसडीएम द्वारा अपने-अपने तहसील क्षेत्र के प्रभावी कार्यवाही की जाए। गहनता से छानबीन के बिना आगामी पंचायत निर्वाचन हेतु किसी भी संभावित प्रत्याशी को नो ड्यूज न दिया जाए। राजस्व परिषद की वीसी को दृष्टिगत रखते हुए सभी डिफाल्टर संदर्भ का निस्तारण किया जाए।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एसडीएम राजीव पाण्डेय, अबुल कलाम, एसपी वर्मा, तहसीलदार राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आरबी राय, एआरटीओ हेमचन्द गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कलक्ट्रेट कार्यालयों में तैनात पटल सहायक आदि मौजूद रहे।