मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
एटा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के न्यायोचित लंबित समस्याओं को निस्तारण करने के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया।
शिक्षण योगदान अंक निर्धारित को वापस लिया जाए, 17140 व 15150 वेतन लागू किया जाए, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानान्तरण करने, जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया को बहाल करने, शिक्षकों को टेवलेट उपलब्ध कराने, चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, विद्यालयों में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने, 30 ईएल सुविधा प्रदान करने, बीमा राशि 10 लाख करने समेत आदि मांगें शामिल थीं। मांग करने वालों में लोकपाल सिंह, प्रवीन कुमार, वीरपाल सिंह, अभिलाख सिंह, ओमवीर सिंह समेत आदि शिक्षक शामिल थे।