बंदियों को अधिकार के लिए किया जागरुक कोरोना से बचाव के बताए उपाय
एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश में बंदियों के लिए जिला कारागार में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण की सचिव साधना कुमारी गुप्ता ने बताया कि बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया और समस्याएं सुनीं। कोरोना वायरस के लक्षणों की तथा इससे बचने की जानकारी दी। स्वच्छता पर ध्यान देने, मास्क लगाने, 20 मिनट तक साबुन से हाथ धोने, सेनिटाइजर का प्रयाग करने को कहा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंदियों की समस्याएं जरूर सुनें। कारागार में सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान जेल प्रशासन व प्राधिकरण के पदाधिकारी उपस्थित रहे।