23 November, 2024 (Saturday)

UP MLC Chunav: करोड़ों के मालिक हैं सपा प्रत्याशी अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी, दोनों के पास एक-एक कार

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा कराने वाले समाजवादी पार्टी के दोनों उम्मीदवार अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। दोनों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। राजेंद्र चौधरी के नाम से शस्त्र लाइसेंस भी नहीं है, जबकि 87 वर्षीय अहमद हसन अपने पास राइफल व रिवाल्वर रखते हैं। दोनों के पास एक-एक कार है।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अहमद हसन की संपत्ति पिछले छह वर्षों में ढाई गुना से अधिक बढ़ गई है। उनके पास वर्ष 2015 में सात करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति थी। शुक्रवार को नामांकन पत्र के साथ जमा किए शपथ पत्र के अनुसार उनकी संपत्ति करीब 18 करोड़ रुपये की हो गई है। उनके पास 19,800 रुपये नकद और पत्नी नजमा बेगम के पास 19,500 रुपये हैं। उनके पास 50.25 लाख रुपये की चल संपत्ति तथा 17.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अहमद हसन के पास अंबेडकरनगर में दुकानें और चार मकान भी हैं। इसके अलावा गोमतीनगर में भी उनके नाम बंगला है। उनके पास होंडा बीआरवी कार है।

संपत्ति के हिसाब से 69 वर्षीय राजेंद्र चौधरी अहमद हसन से पीछे हैैं। हालांकि उनकी संपत्ति भी छह साल में करीब तीन गुना बढ़ गई है। 2015 में उनके पास करीब एक करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति थी। शुक्रवार को जमा किए शपथ पत्र में उन्होंने 60 हजार रुपये नकद और 1.8 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति दर्शायी है। इसके अलावा 1.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है। चौधरी के पास जेवरात नहीं हैं। वह मारुति जिप्सी कार के मालिक हैं।

बता दें कि विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव व अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामाकंन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे के पास सपा प्रत्याशी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने नामांकन पत्रों के दो-दो सेट जमा कराए। दोनों उम्मीदवार करीब 11 बजे अन्य विधायकों के साथ टंडन हाल पंहुच गए थे, लेकिन अखिलेश यादव के इंतजार में उन्हें लगभग आधा घंटे बैठे रहना पड़ा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *