विजय संकल्प लेकर यूपी पंचायत चुनाव में उतरेगी भाजपा, चुनाव समिति की बैठक में तय की गई रणनीति
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प ले कर मजबूती से उतरेगी। इसके लिए सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ता तैयारी में जुटेंगे। यह फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लिया गया। साथ ही विधान परिषद चुनाव पर चर्चा में संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल भी तैयार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को केंद्रीय चुनाव समिति के पास सूची भेजने के लिए अधिकृत किया गया।
लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता व प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में संपन्न बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, सूर्य प्रताप शाही, कान्ता कर्दम व नीलिमा कटियार उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति तय करते हुए आगामी सात से 17 जनवरी तक प्रवास कार्यक्रम तय किए गए।
बैठक में तय हुआ कि जिलेवार सम्मेलनों व समन्वय समिति की बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, संगठन महामंत्री व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पंचायत चुनाव में उतारने के लिए जिलों में योग्य व दमदार उम्मीदवारों की तलाश को कहा गया। निर्णय हुआ कि पंचायत चुनाव को मिशन-2022 का पूर्वाभ्यास मान कर उतरा जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को भी चुनावी मुहिम का हिस्सा बनाया जाएगा।
इन सदस्यों की सीट होगी रिक्त : डॉ. दिनेश शर्मा, अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह, साहब सिंह सैनी, धर्मवीर अशोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, स्वतंत्र देव सिंह, प्रदीप कुमार जाटव, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य।