23 November, 2024 (Saturday)

Goa Panchayat Election Result: हैदराबाद के बाद अब ‘गोवा जिला पंचायत चुनाव’ में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन, कई सीटों पर दर्ज की जीत

गोवा में जिला पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए जा रहे हैं। मतगणना राज्य भर के 15 अधिसूचित केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। दोपहर 2 बजे तक उत्तरी गोवा के नतीजों के अनुसार 11 से अधिक सीटों पर भाजपा जीती है, कांग्रेस 1 और 4 निर्दलियों ने जीत दर्ज की है। हैदराबाद के निकाय चुनाव (GHMC Election) के बाद भाजपा एक बार फिर गोवा में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

मतगणना जारी होने के साथ ही Xeldem, Davorlim, Cola में भाजपा ने जीत दर्ज की है। कोलवले से निर्दलीय उम्मीदवार कविता किरण कंडोलकर ने जीत दर्ज की है। बर्सम और रिवोना से भाजपा जीती है। भाजपा प्रत्याशी खुशाली जोर्गो वेलिप ने बर्सम से और सुरेश दत्ता केपेकर ने रिवोना से जीत दर्ज की है।

निर्दलीय पार्टी के उम्मीदवार डोमनिक मिंगुएल गोनकर को कर्टोरिम के गोवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राया गांव से चुना गया है। भाजपा के उम्मीदवार महेश अनंत सावंत ने सोमवार को करापुर-सरवन से जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार शंकर चोडनकर ने भी गोवा जिला पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की है।

बता दें कि गोवा राज्य चुनाव आयोग के अनुसार उत्तरी गोवा जिले में 58.43 फीसद और दक्षिण गोवा जिले में 55 फीसद मतदान हुआ था। इस वर्ष मार्च में कोरोनो वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद से गोवा में जिला पंचायत चुनाव ही सबसे बड़ा चुनाव है।

शनिवार को हुए मतदान में कुल 56.82 फीसद मतदान हुआ था। पिछले जिला पंचायत चुनावों की तुलना में यह वोटिंग फीसद कम रहा था। चुनाव विश्लेषकों का मानना था कि कोरोना महामारी के चलते ऐसा हुआ है।

गौरतलब है कि गोवा में कुल 50 जिला पंचायत सीटें हैं। दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव नहीं हुए थे। एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण नवेलीम में चुनाव रद्द कर दिया गया था जबकि सांचोले में भाजपा उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज की।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *