न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा’: कारोबारी ने महिला SI से की अभद्रता
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को समझाइश दी जा रही है लेकिन कानून को तोड़ने वाले लोग गलती मानने की जगह उल्टा पुलिस को धमका रहे हैं।
ऐसा ही मामला शहर के विवेकानंद चौराहै से सामने आया है जहां महिला SI को शहर के एक बड़े कारोबारी ने रौब दिखाया और उन्हें धमकी दी। कारोबारी ने चेकिंग कर रही महिला SI से धमकी देते हुए कहा कि “न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा, एसपी को बता दो मेरी गाड़ी का नम्बर”। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसके बाद अब पुलिस धमकीबाज कारोबारी के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में पुलिस की ओर से शहर के एंट्री पॉइंट और चौक चौराहों पर चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान चेकिंग करते वक्त शहर के विवेकानंद चौराहे पर महिला SI सोनम पाराशर ने एक लग्जरी कार को रोका। कार पर हूटर लगा था, जबकि कार हूटर लगाने के लिए पात्र नहीं थी। जब सोनम पाराशर ने कार सवार से उसका परिचय पूछा तो उसने खुद को शहर का बड़ा कारोबारी मुकेश अग्रवाल बताया।
सोनम पाराशर ने जब चालानी कार्रवाई के साथ हूटर हटाने के लिए कहा तो काटोबारी ने महिला SI को रौब झाड़ना शुरू कर दिया। महिला SI के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि “न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा, एसपी को बता दो मेरी गाड़ी का नम्बर”। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने घटना का वीडियो बना लिया।
वीडियो में कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने महिला SI सोनम पाराशर को धमकाया साथ ही चेहरे पर उंगली लगाने की कोशिश भी की जिसका महिला SI ने विरोध दर्ज कराया। लगभग 15 मिनिट तक कारोबारी यूं ही रौब झाड़ता रहा है और फिर पुलिस को धमकाने के बाद बिना चालानी कार्रवाई के मौके से रवाना हो गया।
महिला SI सोनम पाराशर का कहना है कि कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने अभद्रता के साथ कानून को तोड़ा है। ऐसी स्तिथि में स्मार्ट सिटी के CCTV के जरिये गाड़ी नम्बर के आधार पर डिजिटल चालान भेजा जाएगा। साथ ही अभद्रता के चलते अलग से कानून कार्रवाई की जा रही है।