23 November, 2024 (Saturday)

WTC Final 2021: टिम साउथी ने बताया कौन भारतीय बल्लेबाज विरोधी टीम से छीन सकता है मैच

भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी लाइनअप रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली व रिषभ पंत की वजह से काफी मजबूत दिख रही है और न्यूजीलैंड की टीम इस बात से पूरी तरह वाकिफ है। अब शुक्रवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल मैच से ठीक पहले कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी और एक पारी में छह विकेट भी लिए थे। साउथी ने कहा कि, रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजी यूनिट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्रिकेटर हैं।

एक वर्चुअस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टिम साउथी ने कहा कि, रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के शानदार बल्लेबाज हैं और व्यक्तिगत तौर पर मैं उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद करता हूं। वो विरोधी टीम से मैच छीनकर ले जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, भारतीय बल्लेबाजी काफी खतरनाक है और पूरी बल्लेबाजी लाइनअप अच्छे बल्लेबाजों से भरी हुई है। भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए हमें अपने खेल में शीर्ष स्तर पर रहना होगा। साउथी ने कहा कि, भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में युवा और अनुभवी दोनों तरह से बल्लेबाजों का मिश्रण है।

उन्होंने आगे कहा कि, हमने ना सिर्फ अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों बल्कि युवा बल्लेबाजों के भी फुटेज देखे हैं। हम इन फुटेज के आधार पर अपनी योजना तैयार करेंगे और उम्मीद है कि हमारी रणनीति मैदान पर काम करेगी। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ न्यूजीलैंड के हाथों की टेस्ट सीरीज में हार मिली थी, लेकिन साउथी का कहना है कि, फाइनल में हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि, एक खिलाड़ी के तौर पर आप एक बेहतरीन टीम के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहते हैं और विराट कोहली मौजूदा दौर के ग्रेट खिलाड़ियों में से एक हैं। यही नहीं भारतीय टीम में कई खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *