पटना हाई कोर्ट में ग्रेजुएशन पास के लिए बंपर वैकेंसी, ये रही पूरी डिटेल
अगर आप सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पटना हाईकोर्ट ने असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी की लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वैकेंसी (Patna High Court Assistant Recruitment) जरिए कुल 550 पदों को भरा जाना है।
क्या है वैकेंसी डिटेल?
कुल पद- 550
ये है महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख- 6 फरवरी 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 7 मार्च 2023
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन?
इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास न्यूनतम 6 महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एग्जाम फीस के रूप में 1200 रुपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये एग्जाम फीस देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों यानी प्रिलिमनरी टेस्ट, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू के प्रोसेस से होकर गुजरना होगा।