kkjjuig7y76rf76



sssहिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के प्रबंधक निदेशक को दो अनजान नंबर से मैसेज करके धमकी दी जा रही है। वाट्सएप पर मैसेज करने वाला एक व्यक्ति को नौकरी पर रखने का दबाव बना रहा है।sssssssvwgmlwdldjjdajodjqpoDJDJ POमैसेज में उसने लिखा है कि बात न मानने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहें। एचयूआरएल के एचआर की तहरीर पर धमकी देने का केस दर्ज कर चिलुआताल पुलिस जांच कर रही है।
यह हैै मामला
एचयूआरएल के एचआर सुबोध दीक्षित ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रबंध निदेशक अरुण कुमार गुप्ता जी के पास पिछले एक सप्ताह से मोबाइल नंबर 7054748004 व 8668587351 से व्हाट्सएप मैसेजDGRGERGGAGWAT WG करके धमकी दी जा रही है कि इंद्रसेन प्रताप सिंह को गोरखपुर प्लांट में नौकरी पर रख लें। लगातार धमकी भरे मैसेज आने से प्रबंध निदेशक मानसिक रुप से दबाव महसूस कर रहे हैं।
डीएम के निर्देश पर नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छानबीन में पता GGGGGWGWGGGWGFकि दोनों नंबर मध्य प्रदेश के हैं। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एचयूआरएल के एचआर सुबोध दीक्षित ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रबंध निदेशक अरुण कुमार गुप्ता जी के पास पिछले एक सप्ताह से मोबाइल नंबर 7054748004 व 8668587351 से व्हाट्सएप मैसेज करके धमकी दी जा रही है कि इंद्रसेन प्रताप सिंह को गोरखपुर प्लांट में नौकरी पर रख लें। लगातार धमकी भरे मैसेज आने से प्रबंध निदेशक मानसिक रुप से दबाव महसूस कर रहे हैं।
डीएम के निर्देश पर नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छानबीन में पता चला कि दोनों नंबर मध्य प्रदेश के हैं। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।