बादशाहपुर जूनियर हाई स्कूल का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण मीना कक्ष को देखकर हुए संतुष्ट



सहारनपुर उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ आर सी डी बाजपेई द्वारा विशेष निरीक्षण अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर ब्लॉक बलिया खेड़ी में औचक निरीक्षण किया गयाl विद्यालय में उप शिक्षा निदेशक के द्वारा स्कूल बैग वितरित कराया गया lनिरीक्षण टीम में डी सी ट्रेनिंग वरुण धीमान एवं डायट प्रवक्ता डॉ डीके सिंह भी साथ रहेl विद्यालय में रोस्टर सिस्टम के अनुसार बच्चे कक्षा में पढ़ते हुए मिलेl कक्षा 6 के बच्चों से कोविड-19 क्या है मंतशा ने जिसका उत्तर दिया कोविड-19 एक महामारी है जो यह विषाणु से होती है जो विषाणु से होती है बुखार जुखाम खांसी इसमें होती हैl विद्यालय में कोविड-19 का पालन करते हुए विद्यार्थियों को दूर-दूर बिठा रखा था सैनिटाइजर मास्क थर्मामीटर कक्षाओं में रखे हुए थेl निरीक्षण के दौरान ई पाठशाला दूरदर्शन मोहल्ला क्लास मैं बच्चों की उपस्थिति एवं दिया जाने वाला कार्य की जानकारी दी गई आधारशिला शिक्षा संग्रह ध्यानाकर्षण हस्त पुस्तिकाओं के विषय में गहनता से प्रश्न पूछे गए जिसका समस्त स्टाफ में संतोषजनक उत्तर दियाl सेट टू रिजल्ट का शत प्रतिशत वितरण भी पूछा गया जो अक्टूबर माह में ही वितरित करा दिया गयाl विद्यालय में कायाकल्प कार्य शौचालय ड्रेस वितरण उपस्थिति पंजिका मिड डे मील पुस्तक वितरण शिक्षक डायरी पुस्तकालय विज्ञान कक्षा मीना कक्ष आदि संतोषजनक बताएंl विद्यालय में प्रधान अध्यापिका उषा देवी सीसीएल 2 अनुदेशक अवकाश पर मिलेl इंचार्ज अध्यापिका सविता शर्मा रफत जहां अर्चना शर्मा डॉ अंजलि गुप्ता स्वीटी बंसल शिक्ष डॉ पूजा यादव स्वीटी बंसल अनुदेशक अनिल चतुर्थ श्रेणी उपस्थित मिलेl