06 April, 2025 (Sunday)

AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, मृतक संख्‍या 169

आगरा में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक और मौत हो गई है। लगातार दूसरे दिन 44 नए मामले आए हैं, इससे पहले गुरुवार को भी 44 केस आए थे। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9795 पर आ गया है। मृतक संख्‍या 169 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 397 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 9228 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 383794 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। गुरुवार तक 380789 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने की दर बढ़कर 94.21 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

दिसंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 दिसंबर, 95 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9326, 165 की मौत, 8488 लोग हुए ठीक।

02 दिसंबर, 78 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9406, 166 की मौत, 8598 लोग हुए ठीक।

03 दिसंबर, 54 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9458, 167 की मौत, 8647 लोग हुए ठीक।

04 दिसंबर, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9523, 167 की मौत, 8728 लोग हुए ठीक।

05 दिसंबर, 47 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9570, 167 की मौत, 8796 लोग हुए ठीक।

06 दिसंबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9623, 167 की मौत, 8867 लोग हुए ठीक।

07 दिसंबर, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9664, 167 की मौत, 8921 लोग हुए ठीक।

08 दिसंबर, 20 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9684, 168 की मौत, 9015 लोग हुए ठीक।

09 दिसंबर, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9710, 168 की मौत, 9111 लोग हुए ठीक।

10 दिसंबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9754, 168 की मौत, 9164 लोग हुए ठीक।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *