23 November, 2024 (Saturday)

महर्षि दयानंद योग अकादमी ने देश में सर्वप्रथम निशुल्क योग में नेट/जे.आर.एफ. की कोचिंग कराने का कार्य शुरू किया

महर्षि जयानंद योग अकादमी ने देश में सर्वप्रथम निशुल्क योग में नेट/ जे०आर०एफ० की कोचिंग का कार्य शुरू किया है । इस संस्था के फाउंडर योग आचार्य श्री राहुल आर्य है और संरक्षक प्रो. महेश प्रसाद सिलोडी (एच.ओ. डी.- योग विभागाध्यक्ष, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली) इस कोचिंग का उदघाटन किया गया।इस अकादमी में विश्व के किसी भी क्षेत्र से योग में अध्ययन कर रहे योग साधक निशुल्क नेट/जे.आर.एफ की कोचिंग ले सकते हैं। इस परिक्षा को कर लेने के बाद योग साधक भविष्य में किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर योग शिक्षक के पद पर कार्य कर सकेंगे एवं योग के क्षेत्र में रिसर्च कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रो. महेश प्रसाद सिलडी गुरु जी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
-डा महेंद्र दूबे
( पूर्व निर्देशक – दिल्ली दूरदर्शन केंद्र)

पंडित मनोज कुमार दीक्षित
(राष्ट्रीय सचिव-विश्व हिंदू संघ एवं मंडल ब्यूरो चीफ हिंदी दैनिक )

स्वामी कमल नयन दास या रणजीत कुमार यादव
(श्रीधाम अयोध्या,मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज- विश्व हिंदू संघ)

-आचार्य मनन
(फाफाउंडर – विवेकानंद योग अकादमी)
एवं
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के समस्त योग विभाग के शिक्षकों ने कोचिंग में सहायता करने की अनुमति दी।
डा रमेश कुमार एवं डा जय सिंह ने कहा की हम इस कोचिंग के माध्यम से योग का ज्ञान लाखों लोगों तक निशुल्क पहुचाएंगे।
कार्यक्रम का समय सायं 8 बजे से 9 बजे तक ओनलाइन गुगल मीट पर किया गया और साथ ही फेसबुक पर लाइव किया गया।इस कार्यक्रम में देश व विदेश के अनेकों लोगों ने भाग लिया और पंडित मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि योग से होने वाले फायदे जैसा कि कब्ज, गैस, गले में सूजन आदि सुबह उठकर योग करते है तो कभी बीमार नहीं होगे यह अकादमी के उद्देश्य की सराहनीय हैं।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी चंद्रजीत यादव, प्रणव पांडेय, पूजा सिंह, आंचल शर्मा, पूजा मिश्रा, हिमांशी वर्मा, कृष्ण कन्हैया, कृष्ण दत्त त्रीपाठी, रोहित पांडेय, दर्शना कुमारी, रामेश्वर दुब्बे, हिमानी बिस्ट, नेहा जैन, रूचि गोस्वामी आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *