अडानी ग्रुप के इस-इस शेयर से LIC को हुआ 22,378 करोड़ का मुनाफा
LIC Investment Adani Group: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023-2024 में अडानी ग्रुप की कंपनियों में अपने निवेश से 59% का मुनाफा कमाया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. हालाँकि, इस रिपोर्ट को एक साल से अधिक समय हो गया है. इसके बाद से ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है.
अडानी ग्रुप में निवेश से LIC को एक साल में 22,378 करोड़ रुपये का मुनाफा होता है. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 31 मार्च 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. यानी एलआईसी ने एक साल में 22,378 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह निवेश अदानी एंटरप्राइज लिमिटेड में एलआईसी का निवेश 31 मार्च 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपये से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान अदानी पोर्ट्स में एलआईसी का निवेश 12,450.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपये हो गया.
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में बीमा कंपनी का निवेश एक साल में दोगुना से अधिक होकर 3,937.62 करोड़ रुपये हो गया. एलआईसी ने अदानी टोटल गैस लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट और एसीसी में अपने निवेश पर भी अच्छा मुनाफा कमाया है.
एलआईसी के अडानी ग्रुप में निवेश के फैसले पर सवाल उठे थे
पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप में स्टॉक हेरफेर के आरोपों के बाद एलआईसी को भी ग्रुप में निवेश के फैसले पर सवालों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया था.